गया/कोंच: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में चिचौरा-उसास देवरा मुख्य पथ पर स्थित निंघई मोड़ के पास मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल व कमांडर जीप के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में युवक कोंच बाजार के कपड़ा व्यवसायी विनोद लाल अग्रवाल के 30 वर्षीय बेटे गुंजन अग्रवाल उर्फ श्यामा शंकर अग्रवाल व 25 वर्षीया बेटी चांदनी कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही कोंच बाजार में अफरातफरी मच गयी. घटनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये. कोंच बाजार के दर्जनों व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घटनास्थल पर पहुंच गये. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों को आशंका हुई कि उग्र लोग शव के साथ सड़क जाम कर देंगे.
इस कारण घटनास्थल पर कोंच थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र रविदास वहां पहुंचे और दोनों शवों को कोंच थाने लेकर आ गये. इधर, एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल में देर रात किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. एएसपी ने बताया दुर्घटनाग्रस्त कमांडर जीप को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.