गया: डेल्हा व मुफस्सिल थाना के इलाके में पुलिस ने जुआरियों के अड्डों पर सोमवार की देर रात छापेमारी कर 15 युवकों को पकड़ा. इनके पास से पुलिस ने 7,250 रुपये, पांच मोटरसाइकिल, शराब की बोतलें, ताश सहित अन्य सामान बरामद किये. पकड़े गये युवकों से सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने पूछताछ की.
सिटी एसपी ने बताया कि दीपावली पर्व में जुआरी काफी सक्रिय हो जाते हैं. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह व डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान डेल्हा थाना क्षेत्र के मार्शलिंग यार्ड में स्थित जजर्र भवन के पास से 11 जुआरियों को पकड़ा गया और चार जुआरियों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित मेहता पेट्रोल के पास स्थित बगीचा में जुआ खेलते पकड़ा गया.
सिटी डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये जुआरियों में कोतवाली थाना क्षेत्र के मखलौटगंज मुहल्ले के रहनेवाले श्याम सुंदर प्रसाद का बेटा विक्की कुमार, चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी निवासी रामचंद्र प्रसाद का बेटा जैनेंद्र कुमार, डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा-परैया रोड के रहनेवाले रामशेर सिंह का बेटा राकेश कुमार, डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मुहल्ले के रहनेवाले अजय प्रसाद गुप्ता का बेटा पंकज कुमार, रामनरेश यादव का बेटा वीरेंद्र कुमार, तालकेश्वर यादव का बेटा अजरुन कुमार, राम प्रसाद का बेटा मनोज कुमार, रतन यादव का बेटा सुनील कुमार, राम ईश्वरी यादव का बेटा मनोज कुमार, रामदेव यादव को बेटा मुकेश कुमार और रामचंद्र साव का बेटा मुकेश कुमार को पकड़ा गया है. इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मेहता पेट्रोल पंप के पास स्थित बगीचा में जुआ खेलते चार युवकों को पकड़ा. इनके पास से पांच मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं. पकड़े गये युवकों में दो बाराडीह गांव व दो बुधगेरे गांव के रहनेवाले हैं.हालांकि अन्य युवक भाग गये.