गया: पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर को भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित हुंकार रैली में गया भी हुंकार भरने को तैयार हो रहा है. शहर से लेकर प्रखंड स्तर पर भाजपाई रैली को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगों को ले जाने के लिए लगातार पसीना बहा रहे हैं. शहर की सड़कें हुंकार रैली के बैनरों और होर्डिग्स से पाट दी गयी हैं.
पार्टी का दावा है कि जिले के 332 पंचायतों व नगर मिला कर लगभग एक लाख लोग रैली में शामिल होंगे. अब तक के मिले आंकड़ों के अनुसार, नगर विधानसभा क्षेत्र को छोड़ कर शेष नौ विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 80 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. नगर विधानसभा क्षेत्र से भी 20 हजार लोगों के जाने की संभावना जतायी जा रही हैं. लोगों को पटना ले जाने के लिए ट्रेन के अलावा संगठन की ओर से 30 सीटों वाली 500 बसें उपलब्ध करायी गयी हैं. इसके अलावा निजी स्तर पर छोटी गाड़ियों की भी व्यवस्था की जा रही है.
हर जगह मोदी ही मोदी
शहर के मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्ले में अभी नरेंद्र मोदी ही नजर आ रहे हैं. शहर के मुख्य मार्ग काशीनाथ मोड़, समाहरणालय रोड, गांधी मैदान रोड, सिकरिया मोड़ समेत अन्य सड़कों हुंकार रैली के बड़े-बड़े होर्डिग्स लगा दिये गये हैं. गली-मुहल्लों व छोटी सड़कों पर छोटे बैनर और स्टिकर लगा कर रैली का प्रचार किया जा रहा है. पार्टी के वरीय नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से प्रचार प्रसार में लगे हैं. पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों के बीच परचे बांट रहे हैं. इधर, पार्टी कार्यालयों में अधिकारियों की बैठक भी हर रोज चल रही है. 26 अक्तूबर से पहले नुक्कड़ सभा व मोटरसाइकिल जुलूस की भी तैयारी है.
रैली से होगा परिवर्तन
पार्टी के वरीय नेताओं का दावा है कि हुंकार रैली के बाद बड़ा परिवर्तन आयेगा. देश अभी नरेंद्र मोदी को अपने प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाह रहा है. उनका संबोधन सुनने के लिए लोग बेताब हैं. नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार भी मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर निकले. इधर, बोधगया के विधायक डॉ श्यामदेव पासवान ने बताया कि हुंकार रैली में जाकर नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि बोधगया में कई ऐसे लोग भी इस रैली में शामिल होने जा रहे हैं, जो दूसरे दलों से संपर्क रखते हैं. वजीरगंज के विधायक बीरेंद्र सिंह कहते हैं कि उनके क्षेत्र से पांच हजार से अधिक पटना लोग जायेंगे. उनके अनुसार यह महज रैली नहीं, राजनैतिक व सामाजिक स्तर पर बड़े परिवर्तन की दिशा में बढ़ता कदम है.