बोधगया: पर्यटन सीजन शुरू होते ही बोधगया में बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गयी. मंगलवार को सुबह आठ बजे से गायब हुई बिजली रात के नौ बजे केवल दस मिनट के लिए आयी.
बिजली गुल रहने से एक ओर जहां घरों में लगे मोटर पंप बंद रहे व लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा, वहीं दूसरी ओर वेल्डिंग, फोटो-कॉपी सहित बिजली पर निर्भर दुकानों व होटल मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बोधगया बाजार में दिन-भर जेनेरेटरों की कर्कश आवाज से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि 80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास स्थित बिजली ग्रिड में 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इसके कारण सिर्फ पांच केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि रोटेशन के आधार पर सभी क्षेत्रों में थोड़ी देर के लिए बिजली सप्लाइ की जा रही है. साथ ही यह भी कहा कि बिजली की किल्लत बुधवार को दिन भर बरकरार रहेगी.