शहर में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च फोटो-संवाददाता, गयाशुक्रवार को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने व उपद्रवियों के बीच खौफ पैदा करने के उद्देश्य से गुरुवार को केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स के सैकड़ों जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइंस थाने से निकला फ्लैग मार्च राय काशीनाथ मोड़, मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़, नाजरेथ स्कूल, एक नंबर गुमटी, स्टेशन रोड, बागेश्वरी, पहासवर मोड़, पंचायती अखाड़ा, टावर चौक, रमना, पीरमंसूर, नादरागंज, चांदचौरा, विष्णुपद व शाहमीर तक्या होते हुए गेवालबिगहा इलाके का दौरा किया. सिटी डीएसपी ने बताया कि गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किये गये हैं. गुरुवार की देर रात तक शहर के हर मुहल्ले में राउंड द क्लॉक पेट्रोलिंग होती रही. शुक्रवार को मतदान के दौरान अगर किसी ने बूथ पर गड़बड़ी फैलाने या मुहल्ले में वोटरों को परेशान किया तो उसके विरुद्ध सख्ती से निबटा जायेगा. फ्लैग मार्च में कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर अजय कुमार, रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता, डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा व विष्णुपद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह समेत काफी संख्या में केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स के जवान शामिल थे.
शहर में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च
शहर में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च फोटो-संवाददाता, गयाशुक्रवार को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने व उपद्रवियों के बीच खौफ पैदा करने के उद्देश्य से गुरुवार को केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स के सैकड़ों जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइंस थाने से निकला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement