एक सप्ताह तक बारिश नहीं, माैसम रहेगा साफअधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की संभावनारात के अंतिम पहर में हल्की ठंड का हाेगा अनुभव मुख्य संवाददाता, गयाशारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. इस दौरान गया जिले में 16 अक्तूबर काे मतदान हाेना है, जबकि दशहरा 21 व 22 अक्तूबर काे है. इसी बीच गया के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष सेन ने बताया कि अगले सात दिनों में बारिश के काेई आसार नहीं हैं. माैसम बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश के कारण मतदान व दशहरा में काेई व्यवधान उत्पन्न हाेनेवाला नहीं है. तेज धूप के कारण वाष्पीकरण से स्थानीय स्तर पर नमी के कारण अगर छिटपुट बारिश हुई, तो घंटे-आधे घंटे में ही माैसम साफ हाे जायेगा. वैसे आसमान में बादल छाये रहने की काेई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की उम्मीद है. उमस बनी रहेगी. रात के अंतिम पहर में हल्की ठंड का अनुभव हाेगा. माैसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बारिश नहीं होने के कारण मतदान करने व दशहरा में पूजा पंडाल घुमनेवाले लोगों के लिए यह शुभ संकेत है, लेकिन किसानाें को यह सूचना परेशानी में डाल सकती है. बारिश नहीं हाेने के कारण पानी की कमी से धान व अन्य खरीफ फसलों के खेताें में दरारें पड़ने लगी हैं. धान के पाैधे पीले पड़ने लगे हैं. किसान किसी तरह डीजल पंपसेट व ट्यूबवेल से पटवन कर धान की फसल को बचाने में जुटे हैं.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह तक बारिश नहीं, मौसम रहेगा साफ
एक सप्ताह तक बारिश नहीं, माैसम रहेगा साफअधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की संभावनारात के अंतिम पहर में हल्की ठंड का हाेगा अनुभव मुख्य संवाददाता, गयाशारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. इस दौरान गया जिले में 16 अक्तूबर काे मतदान हाेना है, जबकि दशहरा 21 व 22 अक्तूबर काे है. इसी बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement