जिले में 2937 मतदान केंद्रों पर आज पड़ेंगे वोट26,82,120 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसलाचुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवानासंवाददाता, गयाजिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2903 मतदान केंद्रों व 34 सहायक मतदान केंद्राें (कुल 2937 मतदान केंद्र) पर 26,82,120 मतदाता (14,05,429 पुरुष, 12,73,018 महिला व अन्य 3673 मतदाता) शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदानकर्मियों (पोलिंग पार्टियों) को इवीएम के साथ कलस्टर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया है. कलस्टर सेंटर से मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए शुक्रवार की अहले सुबह रवाना होंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, बोधगया विधानसभा क्षेत्र में 312, गया शहरी विधानसभा क्षेत्र में 227, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में 294, अतरी विधानसभा क्षेत्र में 310, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 260, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में 297, गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में 306, टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 325, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 273 व इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 299 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पारा मिलिटरी फोर्स समेत जिला पुलिस को भी लगाया गया है. वहीं, पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी अपने कनीय अधिकारियों से पल-पल की खबर ले रहे हैं.
BREAKING NEWS
जिले में 2937 मतदान केंद्रों पर आज पड़ेंगे वोट
जिले में 2937 मतदान केंद्रों पर आज पड़ेंगे वोट26,82,120 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसलाचुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवानासंवाददाता, गयाजिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2903 मतदान केंद्रों व 34 सहायक मतदान केंद्राें (कुल 2937 मतदान केंद्र) पर 26,82,120 मतदाता (14,05,429 पुरुष, 12,73,018 महिला व अन्य 3673 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement