27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

गुरारू: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू सर्वोदय विद्या मंदिर के मैदान में सोमवार को राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें पार्टी के नेताओं ने लालू प्रसाद के कार्यकाल की प्रशंसा की. सम्मेलन की भीड़ ने पार्टी के पुराने जनाधार की याद ताजा कर दी. नेताओं ने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भी […]

गुरारू: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू सर्वोदय विद्या मंदिर के मैदान में सोमवार को राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें पार्टी के नेताओं ने लालू प्रसाद के कार्यकाल की प्रशंसा की. सम्मेलन की भीड़ ने पार्टी के पुराने जनाधार की याद ताजा कर दी. नेताओं ने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भी काम किया.

इस दौरान सभी नेताओं के निशाने पर मुख्य रूप से भाजपा नेता नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. सम्मेलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ता के मनोरंजन के लिए लोक संगीत मंडली की भी व्यवस्था की गयी थी जो बीच- बीच में अपने गायन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे. मौके पर बेलागंज के विधायक सह पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस राज में दूध मिला, लालू राज में धी व नीतीश राज में दारू मिली, सोच समझ कर पी.

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बिना किसी भेद भाव के राजद गंठबंधन के पक्ष में अपने पुराने जनाधार का प्रदर्शन करें व लालू यादव के हाथों को मजबूत करें. इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद किया कि जेल का फाटक टूटेगा, लालू यादव छुटेगा, आधी रोटी खायेंगे लालू को वापस लायेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, राजद नेता उज्जैर अहमद खां, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव, पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु, शिववचन यादव समता देवी, रोशन मांझी, विजय मांझी, तिलोरी पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया श्याम सुंदर यादव, पूर्व जिला पार्षद संजु यादव, वसीम अहमद, आकाश पासवान उर्फ भंटा पासवान, जमील अख्तर, सलाहउद्दीन अंसारी सहित अन्य राजद नेता उपस्थित थे. इस सम्मेलन की अध्यक्षता गुरारू प्रखंड राजद के अध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन ने, जबकि मंच की संचालन अरुण कुमार यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें