बोधगया: मोरामर्दाना भाग-टू मध्य विद्यालय की छत रविवार की रात गिर गयी. आधा छत टूट कर गिरने से अब इस कमरे में पढ़ाई होना संभव नहीं रह गया. 262 बच्चों के लिए मौजूद मात्र एक कमरा व बरामदा के सहारे ही पढ़ाई का काम चल रहा था.
लेकिन, अब वह भी बंद हो गया. शुक्र है कि यह घटना बच्चों के रहते नहीं हुआ. इस घटना के बाद मोरामर्दाना पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा है कि डीइओ को पहले ही इसकी जानकारी दी गयी थी. कहा गया था कि स्कूल का भवन जजर्र हो चुका है.
इसके लिए नए भवन बनाने की व्यवस्था की जाये, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. श्री यादव ने कहा कि मोरामर्दाना भाग-एक में भी स्कूल का भवन जजर्र हो चुका है. वहां कभी भी हादसा हो सकता है. उन्होंने डीएम बाला मुरुगन डी से इस ओर ध्यान देने की मांग की. उधर, बीइओ सत्य नारायण शाह ने कहा कि पुरानी छत के गिर जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है. इसकी मरम्मत के लिए डीइओ को लिखी जायेगी.