आमस : बिहार में एनडीए की हार के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की छुट्टी हो जायेगी. यही कारण है कि अमित शाह इस चुनाव में बिहार में ही डेरा डाले हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. भाजपा की राष्ट्रीय स्तर की पूरी टीम इस चुनाव में लगी है, लेकिन इससे एनडीए को कोई फायदा नहीं होनेवाला है. ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में अगर पंचायत चुनाव भी होगा, तो नरेंद्र मोदी ही प्रचार करने आयेंगे.
यह बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहीं. वह मंगलवार को आमस उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में दादरी व मुजफ्फरनगर की घटनाओं का भी जिक्र किया. कहा कि, शेरघाटी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी काे जीता कर बिहार में महागंठबंधन का डंका बजाएं.सभा को संबोधित करते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बननी तय है. बिहार तेजी से विकास कर रहा है और आनेवाले दिनों में महागंठबंधन की सरकार में भी निरंतर विकास करता रहेगा.