21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल का फूल आ गया तो सूबे में फैल जायेगी कीचड़ : शरद

गुरुआ/कोंच/इमामगंज : गुरुआ के भराैंधा हाइस्कूल मैदान में सोमवार को चुनावी सभा काे संबाेधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार में कमल के फूल को नहीं आने देना है. अगर, यह आ गया, तो पूरे राज्य में कीचड़ फैल जायेगा. चुनाव में ऐसा तीन मारना है कि कमल राज्य […]

गुरुआ/कोंच/इमामगंज : गुरुआ के भराैंधा हाइस्कूल मैदान में सोमवार को चुनावी सभा काे संबाेधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार में कमल के फूल को नहीं आने देना है. अगर, यह आ गया, तो पूरे राज्य में कीचड़ फैल जायेगा. चुनाव में ऐसा तीन मारना है कि कमल राज्य से बाहर चला जाये.प्रधानमंत्री व अमित शाह पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि दाेनों लोगों ने लोकसभा चुनाव में काफी वादे किये, पर मिला क्या? उन्होंने कहा कि सरकार गोली से नहीं, बल्कि सच्ची बोली से चलती है. यहां खेतों में पानी की जरूरत है.
पहले इसे पूरा करना है. बिहार का खजाना छाेटा है, फिर भी नीतीश सरकार ने बेहतर काम किया है. उन्होंने महागंठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. सभा में मौजूद सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. लालू व नीतीश को उन्होंने गाली दी है. इस चुनाव में उनसे बदला लिया जायेगा. कोंच के काबरगढ़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि चुनाव में कानून-व्यवस्था, बिजली, पानी, कृषि व गरीबी मुद्दा होना चाहिए, जाति-पांत का नहीं. महागंठबंधन की सरकार बनी, तो अमित शाह को भाजपा पार्टी से निकाल बाहर करेगी.
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि मोदी ने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन, अब तक एक भी नौजवान को रोजगार नहीं मिला.
उन्होंने 100 दिन के अंदर विदेशों में पड़े काले धन को वापस लाने की बात कही थी, लेकिन एक रुपया नहीं आया. चुनाव में आजकल उनकी (मोदी) बसंती घूम रही है. वह कह रही है, बसंती की इज्जत का सवाल है, लेकिन जनता जान गयी है, यह बसंती की इज्जत का सवाल नहीं, बल्कि नीतीश कुमार का सवाल है. रामविलास पासवान पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वह बगैर कनेक्शन के टेलीफोन लेकर घूम रहे हैं. इस बार जनता टेलीफोन का बक्सा गायब कर देगी. उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही हम कोयल नहर की समस्या को दुरुस्त करेंगे.
देश संकट में है, महागंठबंधन काे जिताएं
इमामगंज के मंझौली मैदान में सभा को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं बने थे, तब उन्होंने देशवासियों से कहा था कि अगर पड़ाेसी देश पाकिस्तान भारत के एक जवान का सिर कलम करता है, तो यहां के जवान भी चुप नहीं बैठेंगे और करारी जवाब देंगे. लेकिन, आज स्थिति सामने है. उन्होंने कहा कि हम हमलोग एक हो गये हैं. आप भी एक हो जाइए. देश संकट में है, इसलिए महागंठबंधन को जिताएं. उन्होंने कहा किबिहार सरकार गरीबों के हित में काम करते हुए आगे बढ़ाना चाह रही है. लोगों को इससे जलन हो रही है. हम लोग हाजिरी बनाने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें