23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के चलते बदले गये मतदान केंद्र

सुरक्षा के चलते बदले गये मतदान केंद्र प्रतिनिधि, बाराचट्टीजिला प्रशासन ने सुरक्षा करणों से विधानसभा क्षेत्र के बाराचट्टी व मोहनुपर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों को बदल दिया. मतदान केंद्रों के टफ लोकेशन में रहने के कारण यह कदम उठाया गया है. हालांकि, चुनाव आयोग के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा […]

सुरक्षा के चलते बदले गये मतदान केंद्र प्रतिनिधि, बाराचट्टीजिला प्रशासन ने सुरक्षा करणों से विधानसभा क्षेत्र के बाराचट्टी व मोहनुपर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों को बदल दिया. मतदान केंद्रों के टफ लोकेशन में रहने के कारण यह कदम उठाया गया है. हालांकि, चुनाव आयोग के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है, मगर क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें स्थानांतरित किया गया है.बाराचट्टीपहले कहां थे ®अब कहां गयेप्राथमिक विद्यालय, फुनगुनिया®मध्य विद्यालय, दोआटमध्य विद्यालय, पीपराही®मध्य विद्यालय, दोआटमध्य विद्यालय, तेतरिया®मध्य विद्यालय, दोआटसामुदायिक विकास भवन, गोही®उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बुमेरउच्च विद्यालय, धनगांई®सामुदायिक भवन, लटकुटाप्राथमिक विद्यालय, पोरूरिया®मध्य विद्यालय, हाडेसाड़ीसामुदायिक विकास भवन, सोंही जमजोर® प्राथमिक विद्यालय, रेवदामोहनुपरमध्य विद्यालय, मटगढ़ा® मध्य विद्यालय, अमकोलाप्राथमिक विद्यालय, कदरचुंआ®मध्य विद्यालय, बरदाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें