आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
औरंगाबाद : औरंगाबाद के खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाय गांव के समीप हुए लैंडमाइंस विस्फोट के मामले में पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही लगातार छापेमारी भी की जा रही है.
छह लोगों को हिरासत में लिये जाने की पुष्टि एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने की. एसपी ने कहा कि पिसाय व गोह की घटना एक साथ जोड़ कर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, अभी कुछ भी सार्वजनिक करना जल्दीबाजी होगी. सोमवार को मीडिया को जानकारी दी जायेगी कि अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है.
इधर, पिसाय गांव के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि अब तक पुलिस उन सात नामजद लोगों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है, जिन्हें लैंडमाइंस विस्फोट की घटना के समय देखा गया था. सुशील पांडेय की पत्नी सुधा देवी ने कहा है कि उन्होंने अपनी आंखों से कुशा गांव के सुनील कुमार को देखा था. यह व्यक्ति मारो–मारो कह कर चिल्ला रहा था.
उसे भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. शनिवार को पिसाय गांव के समीप एक पीपल के पेड़ के नीचे गांव के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि यदि सात नामजद लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो आंदोलन किया जायेगा. अरंडा गांव के समीप सड़क को बंद कर दिया जायेगा. लोगों का कहना था कि पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी नामजद व्यक्ति को नहीं पकड़ा गया है. केवल खानापूर्ति की जा रही है.