गया: प्रधान डाकघर गया में रविवार से सोने के सिक्कों की बिक्री शुरू हो गयी. प्रधान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक आरबी चौधरी ने बताया कि गया में रविवार की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सोने के सिक्के 7.5 प्रतिशत के विशेष छूट पर बेचे गये.
पहले दिन 90 हजार 981 रुपये के सोने के सिक्कों की बिक्री हुई. श्री चौधरी ने बताया कि बिक्री के दौरान ग्राहकों को रसीद भी दिये गये.
सोने के सिक्के 99.99 प्रतिशत (24 कैरेट) शुद्ध हैं. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के मद्देनजर ग्राहकों की सुविधा के लिए रविवार को सिक्कों की बिक्री की गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार को अक्षय तृतीय को देखते हुए सिक्कों की बिक्री के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं.