टिकारी: गया जिले की टिकारी पुलिस ने पटना व वैशाली जिलों में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने टिकारी अनुमंडल के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पटना व वैशाली से चोरी की गयी पांच मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन व मास्टर चाबी बरामद की है.
गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों में टिकारी थाने का अंदर किला निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ अजरुन सिंह व सियाननपुर निवासी मिथिलेश चौधरी व कोंच थाने का उतरेन निवासी अरविंद कुमार पांडे उर्फ पिंटू उर्फ बाबा शामिल है. इनके विरुद्ध टिकारी थानाध्यक्ष अजरुन प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रविवार को टिकारी के डीएसपी तनवीर अहमद ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सदस्य टिकारी बस स्टैंड में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है. इस पर टिकारी थानाध्यक्ष अजरुन प्रसाद, दारोगा प्रदीप किशोर सिन्हा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने बस स्टैंड में छापेमारी कर विकास कुमार सिंह को पैशन प्लस मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. उससे मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात मांगे गये, लेकिन उसने कागजात दिखाने में असमर्थता जतायी.
उससे कड़ी पूछताछ की गयी. इसके बाद उसने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के बारे में कई जानकारियां दीं. उसकी निशानदेही पर कोंच थाने का उतरेन गांव निवासी अरविंद कुमार पांडे के घर छापेमारी की गयी. उसके घर से पैशन प्रो की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं. इसी दौरान टिकारी थाने के सियाननपुर गांव में मिथिलेश चौधरी के घर में छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने चोरी की एक सीबीजेड मोटरसाइकिल मिली. साथ ही मिथिलेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.