गया: मदर्स डे पर उतरी गांधी मैदान स्थित जननी सूर्या क्लिनिक में शनिवार व रविवार विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर 74 ‘मां’ को गुलाब भेंट कर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रमीला भदानी ने कहा माताएं स्वस्थ रहेंगी, तो समाज व देश भी स्वस्थ होगा.
क्षेत्रीय प्रबंधक इरशाद अहमद ने कहा कि बगैर ‘मां’ की सहभागिता के परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता. जननी सूर्या क्लिनिक का प्रतीक चिह्न् ‘उगता हुआ सूर्य’ है, जो परिवार व समाज के विकास में महिलाओं के उभरते कार्यो का प्रतीक है.
शिविर में आयी 74 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन परामर्श, ब्लड प्रेसर, वजन, सुगर व हेमोग्लोबिन की जांच नि:शुल्क की गयी. इनमें से 45 को आयरन कैप्सूल, आठ को गर्भ निरोधक सूई, चार को कॉपर-टी मुफ्त में लगाये गये.
परिवार नियोजन की सभी सुविधाएं (बंध्याकरण, नसबंदी, कॉपर-टी, मल्टीलोड कॉपर-टी, गर्भ निरोधक सूई, गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम आदि) जनहित में फ्री उपलब्ध थे. क्लिनिक के जिला प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि मदर्स डे पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में महिलाओं को ‘मां’ की महत्ता बतायी गयी. साथ ही स्वास्थ्य रहने व परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में आयीं मां के हाथों में चूड़ी पहना व मेहंदी लगा कर सम्मानित किया गया.