21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में सभी अस्पतालों में 24 घंटे सेवा

गया : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 16 अक्तूबर को गया के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी स्वास्थ्य […]

गया : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 16 अक्तूबर को गया के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों व सदर अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चत करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. साथ ही, सभी प्रखंडों में एंबुलेंस के साथ एक-एक चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था कराने को कहा, ताकि आपात स्थिति में अविलंब घटनास्थल पर चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जा सके.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी जरूरतमंदों को ससमय चिकित्सा सेवा मिले इसके लिए 24 घंटे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती रोस्टर के अनुरूप किया जाये. इलाज के अभाव में किसी को परेशानी का सामना करना पड़ा, तो लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी नपेंगे. सभी चिकित्साकर्मियों के लिए जिला स्कूल में डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा मुहैया करायी गयी है. ताकि कोई स्वास्थ्य कर्मचारी मताधिकार से वंचित नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें