गया: रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपाल पेट्रोल पंप के पास से शनिवार की देर शाम गुजर रही एक महिला के गले से सोना की चेन छीन कर भाग रहे दो उचक्कों में से एक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा डीएम आवास की भागा. अंधेरा होने के कारण लोग डीएम आवास में नहीं घुस सके.
इसका लाभ उठा कर वह भाग गया. पकड़े गये उचक्के को लोगों ने रामपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने उसकी निशानदेही पर दूसरे अपराधी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, चेन छिन कर दोनों अपराधी प्रणवानंद पथ में स्थित कुलपति आवास की ओर भागे. लेकिन, आशा सिंह मोड़ की ओर से ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य कुमार जितेंद्र अपने साथियों के साथ आ रहे थे.
चोर-चोर की आवाज सुन कुमार जितेंद्र व उनके साथी ने एक अपराधी को पकड़ लिया. पीछे से आ रहे लोगों ने उस अपराधी की जम कर धुनाई कर दी. सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मुहल्ले के रहनेवाली एक महिला से चेन छीना गया है. पकड़ा गया लड़का कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम मुहल्ले का रहनेवाला है.