31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी

पीजी में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारीनामांकन के लिए 10 अक्तूबर तक का समय फोटो: सनत 1: रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव.संवाददाता, गयागया कॉलेज में पीजी में नामांकन के लिए गुरुवार को दूसरी मेधा सूची जारी की गयी. विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 10 अक्तूबर तक का ही समय दिया […]

पीजी में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारीनामांकन के लिए 10 अक्तूबर तक का समय फोटो: सनत 1: रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव.संवाददाता, गयागया कॉलेज में पीजी में नामांकन के लिए गुरुवार को दूसरी मेधा सूची जारी की गयी. विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 10 अक्तूबर तक का ही समय दिया गया है. इसके बाद तीसरी सूची जारी कर दी जायेगी. कॉलेज में सिर्फ बॉटनी विभाग में तीसरी सूची जारी की गयी है, जबकि जूलॉजी में अब तक दूसरी सूची भी नहीं जारी की गयी है. राजनीति शास्त्र, भूगोल, कॉमर्स, इतिहास, अर्थशास्त्र, रसायन व गणित विभाग में जारी मेधा सूची में विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 10 अक्तूबर तक का समय दिया गया है. इसके बाद इन विभागों में सीट खाली रहने पर तीसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. पीजी में नामांकन के लिए जारी पहली मेधा सूची में आधे से अधिक विद्यार्थियों ने यहां नामांकन नहीं लिया.क्योंकि, कई विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय व कॉलेजों में एक साथ नामांकन के लिए आवेदन किया था. 10 अक्तूबर के बाद कॉलेज में सभी काम लगभग बंद हो जायेंगे. क्योंकि, यहां जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य के लिए कई विभाग के भवनों को अधिग्रहीत किया गया है. इसके बाद कॉलेज के सभी विभाग के क्लास को चुनाव कार्य तक स्थगित कर दिया गया है. कॉलेज में सिर्फ प्रशासनिक कार्य किये जा रहे हैं. मेधा सूची जारी होने के बाद कम समय मिलने के कारण कई विद्यार्थियों ने कॉलेज में नामांकन भी नहीं ले पाये.तीसरी मेधा सूची कॉलेज खुलने के बादतीसरी मेधा सूची कॉलेज खुलने के बाद जारी की जायेगी. मेधा सूची जारी करने में विश्वविद्यालय नियमावली का पूरी तरह पालन किया गया है. दूसरी मेधा सूची में अगर कोई समस्या के कारण नामांकन लेने से विद्यार्थी वंचित रह गये, तो उसके नामांकन के लिए विचार किया जायेगा.डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग, गया कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें