बेलागंज: गया-पटना मुख्य पथ पर स्थित फतेहपुर व रिसौद गांव के बीच बुधवार को हथियार से लैस तीन लुटेरों ने दिनदहाड़े देवर-भाभी से 25 हजार रुपये सहित सोने के गहने लूट लिये. लुटेरों के हमले से मोटरसाइकिल पर सवार बेलागंज बाजार के रहनेवाले (पीसीआइ कोचिंग के डायरेक्टर) राजेश कुमार व उनकी भाभी (व्यवसायी राकेश की पत्नी) सुलेखा देवी गिर कर घायल हो गये. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने उन्हें जान से मारने का भय दिखा कर दो-चार हाथ भी लगाये और उनकी मोटरसाइकिल से चाबी निकाल तीनों लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल से बेलागंज की ओर भाग गये. आसपास के लोगों ने दोनों को बेलागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
इधर, घटना की जानकारी होने पर बेलागंज थानाध्यक्ष डॉ रामविलास प्रसाद यादव व कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के इलाके में छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को लुटेरों का सुराग नहीं मिला.
मार्केटिंग करने निकले थे देवर-भाभी : जानकारी के अनुसार, राजेश अपनी भाभी के साथ मोटरसाइकिल से गया शहर में मार्केटिंग करने के लिए निकला था. लेकिन, उन्हें पता नहीं था कि लाल रंग की हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक उसका पीछा कर रहे हैं. राजेश जैसे ही फतेहपुर व रिसौद गांव के बीच पहुंचा, वहां सुनसान स्थान पाकर लुटेरों ने पीछे से धक्का मार कर उन्हें मोटरसाइकिल से गिरा दिया और लूटपाट की.
दिनदहाड़े लूटपाट से दहशत : दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से बेलागंज व चाकंद बाजार में हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर पुलिस भी हैरत में है. लेकिन, इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस को आशंका है कि अगर कोई नया गिरोह नेशनल हाइवे पर लूटपाट करने को सक्रिय हुआ है, तो वह भविष्य में और बड़ी घटनाओं को अंजाम देगा. बेलागंज व चाकंद थाने की पुलिस ने नेशनल हाइवे पर पुलिस गश्ती और बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटपाट के मामले की छानबीन की जा रही है.