गया:पितृपक्ष मेले के विभिन्न आवासन स्थलों का डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने आवासन स्थलों पर नियमित साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं की कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया.
महावीर स्कूल में खुले में खाना बना रहे पिंडदानियों से बातचीत की व किसी तरह की समस्या होने की बात पूछी. डीएम ने इस बीच बताया कि फल्गु में पानी की कमी होने के कारण पिंडदानियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए नदी में चार चापाकल व दो बोरिंग कराये गये हैं. इससे उन्हें स्नान व तर्पण करने में सहूलियत होगी.
अब तक 1200 लोगों को मिलाया : डीएम श्री अग्रवाल ने बताया कि मेला क्षेत्र में अपनों से बिछड़ चुके 1200 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया है. इसमें कॉल सेंटर व नियंत्रण कक्ष की अहम् भूमिका है. उन्होंने बताया कि विगत दो अक्तूबर को बंगाल से आये पिंडदानी पूर्णचंद्र डे अपनों से भटक गये थे. वह मानसिक रूप से कमजोर भी हैं. लेकिन, किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और चार दिनों के बाद भटके पिंडदानी को उनके परिजनों से मिलाया गया. डीएम ने मेला क्षेत्र में की गयी व्यवस्था की समीक्षा की व सभी कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को मेला के समापन होने तक तत्पर रहने का निर्देश दिया.