गया: गया व नालंदा जिलों में डकैती, लूटपाट सहित अन्य संगीन मामलों से जुड़े आठ कांडों के आरोपित रविरंजन उर्फ पप्पू उर्फ लंका विधायक को गुरुवार की देर रात खिजरसराय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना पाते ही नालंदा जिले के खुदागंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी खिजरसराय थाने पहुंचे. उन्होंने 26 अगस्त को खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरी सराय बाजार में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 3,38,000 रुपये की लूट मामले में विधायक से पूछताछ की. उससे नीमचक बथानी के डीएसपी मो अली अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की. इसके बाद न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया.
नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी
खुदागंज (नालंदा) थाना क्षेत्र में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती के बाद नालंदा के तत्कालीन एसपी निशांत कुमार तिवारी ने लंका विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की थी. लेकिन, वह गिरफ्तार नहीं हो सका था. इसके बाद से पुलिस टीम उससे जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रख रही थी. गुरुवार की रात खिजरसराय थानाध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी चिरैली बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक हुए. वहां से वह पुलिस टीम के साथ तेलडीहा गांव में छापेमारी करने पहुंचे. इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि लंका विधायक चिरैली बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचा है. थानाध्यक्ष व सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार रात में ही मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और वेश बदल कर उसे पकड़ लिया.
सात कांडों का है आरोपितथानाध्यक्ष ने बताया कि लंका विधायक ने वर्ष 2013 में अब तक लूटकांड व डकैती की सात घटनाएं की हैं. उन्होंने बताया कि विधायक पर 12 जनवरी को एलपी शाही कॉलेज के पास हुई लूटपाट, दो फरवरी को आइमा चौकी गांव में इंडियन गैस एजेंसी के पास की गयी लूटपाट, दो मार्च को अतरी रोड में लूटपाट, सात मई को अइमा पुल के पास हुई घटना, छह जून को तेलबिगहा गांव के पास हुई घटना, 30 जून को हुई रोड लूट व 25 अगस्त को हुई घटना को लेकर मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में उससे पूछताछ की गयी है.
क्या है बैंक डकैती मामला
26 अगस्त को खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरी सराय बाजार में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 3,38,000 रुपये लूटने का आरोप है. लूट के बाद भागने के दौरान गांववालों ने तीन लुटेरों को पकड़ लिया था. इस दौरान लुटेरों ने भी दो गांववालों को गोली मार दी थी. इस घटना में पुलिस के हत्थे खिजरसराय थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गांव के रहनेवाले अजरुन साव का बेटा विनय कुमार व अइमा चौकी गांव के रहनेवाले दयानंद प्रसाद का बेटा निरंजन कुमार और कोंच थाना क्षेत्र के परसावां गांव के रहनेवाले शंकर पासवान के रहनेवाले अशोक पासवान चढ़ गया था. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, 13 कारतूस व लूट के 10 हजार रुपये बरामद किये थे. इस के बाद विधायक अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा था.