बोधगया: बोधगया नगर पंचायत ने पर्यटन सीजन में मंदिर व होटल क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले पर्यटन वाहनों से एक घंटे के लिए एक सौ रुपये वसूलने की तैयारी की है. इसके लिए नगर पंचायत ने निविदा भी निकाली है. नगर पंचायत क्षेत्र यानी, नोड-वन व नोड-टू से महाबोधि मंदिर क्षेत्र सहित इस दायरे में आने वाले होटलों व अन्य बौद्ध मठों तक आनेवाले पर्यटन वाहनों को अब एक घंटे के लिए प्रवेश शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे.
यह भी कि एक घंटे के अंदर वाहनों को होटलों व मंदिरों तक पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को उतार कर या उन्हें लेकर वापस लौट जाना होगा. नगर पंचायत के नियम के अनुसार यह शुल्क मात्र एक घंटे के लिए व एक ही फेरी के लिए निर्धारित है.
हालांकि, पिछले साल भी पर्यटन सीजन में नगर पंचायत द्वारा पर्यटक वाहनों से प्रवेश शुल्क के रूप में प्रति फेरी एक सौ रुपये की वसूल कर रही थी. इसका यहां के टूर ऑपरेटरों व वाहन मालिकों ने विरोध जताया था. इस साल फिर नगर पंचायत ने मार्च तक पर्यटन वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलने की तैयारी कर रहा है.