17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल से रुपये व गांजा बरामद

गया:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेंट्रल जेल में बंद अपराधियों व माओवादियों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आशंका के मद्देनजर डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने जेल में छापेमारी की. इस दौरान चार वार्ड से दो मोबाइल फोन सिम, एक चार्जर, 6600 रुपये व भांग की आठ […]

गया:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेंट्रल जेल में बंद अपराधियों व माओवादियों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आशंका के मद्देनजर डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने जेल में छापेमारी की. इस दौरान चार वार्ड से दो मोबाइल फोन सिम, एक चार्जर, 6600 रुपये व भांग की आठ पुडि़या बरामद की गयी. जेल परिसर में अवैध रूप से सामान रखने के आरोप में पुलिस ने चार कैदियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी रविरंजन कुमार के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में तीन घंटे तक हर वार्ड की तलाशी ली गयी. जेल की कैदी वार्ड संख्या 1/4 में बंद अपराधी औरंगाबाद के रहनेवाले संतोष कुमार मेहता से दो मोबाइल फोन सिम व एक चार्जर, वार्ड संख्या 1/3 में बंद कैदी कोतवाली थाने के धामीटोला के रहनेवाले अमित कुमार से 4100 रुपये, वार्ड संख्या 5/3 में बंद टिकारी के रहनेवाले दीना मिश्रा उर्फ अमित कुमार के पास से 2500 रुपये और वार्ड संख्या 2/5 में बंद कैदी चंदौती थाने के नसीरपुर के रहनेवाले मोहम्मद इबरार से भांग की आठ पुड़िया बरामद की गयी.
चारों कैदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में कई अधिकारी, 25 दारोगा व 250 सिपाही लगाये गये थे. इनमें 30 महिला सिपाही भी थीं. डीएम ने जेल से सामान व नशीले पदार्थ की बरामदगी के मामले में जेल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने पूछा है कि सभी दरवाजों पर कड़ा पहरा होने के बावजूद जेल के अंदर प्रतिबंधित सामान कैसे पाये गये ? इसका मतलब है कि जेल की सुरक्षा में कहीं न कहीं कमी जरूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें