Advertisement
गया में चेकिंग के दौरान मिले 1.10 करोड़ रुपये
बेलागंज (गया) : गया-पटना मुख्य पथ पर बेलागंज थाने के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इंडिका कार से 1.10 करोड़ रुपये व एक बंदूक को बरामद किया. दो युवकों ने थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद यादव को पीएनबी की एटीएम में रुपये डालनेवाली आरसीआइ कैश मैनेजमेंट एजेंसी के स्टाफ के रूप में अपना परिचय दिया. […]
बेलागंज (गया) : गया-पटना मुख्य पथ पर बेलागंज थाने के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इंडिका कार से 1.10 करोड़ रुपये व एक बंदूक को बरामद किया. दो युवकों ने थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद यादव को पीएनबी की एटीएम में रुपये डालनेवाली आरसीआइ कैश मैनेजमेंट एजेंसी के स्टाफ के रूप में अपना परिचय दिया.
युवकों ने पुलिस को बताया कि ये रुपये पीएनबी के हैं और इन्हें बेलागंज, मखदुमपुर व टिकारी में स्थित एटीएम में डालना है. वहीं, कार में दोनाली बंदूक के साथ मौजूद एक व्यक्ति ने अपना परिचय एक सिक्युरिटी एजेंसी के सुरक्षाकर्मी अंजनी कुमार सिंह के रूप में दिया. लेकिन, पुलिस तीनों युवकों को थाने ले आयी और घटना की जानकारी पुलिस व आयकर विभाग के वरीय अधिकारियों को दी.
रुपये बरामद होने की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश कुमार व फ्लाइंग स्क्वायड ऑफिसर (चुनाव कार्य) सुशील कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि गया शहर के टिकारी रोड स्थित पीएनबी की शाखा से एटीएम में रुपये डालनेवाली एजेंसी के स्टाफ (लोडर) मनीष कुमार, गणेश कुमार व गनमैन अंजनी कुमार सिंह एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर निकले थे. इस टीम ने बेलागंज स्थित पीएनबी की एटीएम में भी रुपये डाले थे.
इसके बाद वे मखदुमपुर एटीएम में रुपये डालने जा रहे थे. कार से बरामद दोनाली बंदूक को लाइसेंसी बताया गया है. उसके ऑरिजनल कागजात पेश करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. उन्होंने बताया कि रुपये को एक-स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की प्रक्रिया बिल्कुल गलत है.
आयकर विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वापस किये जायेंगे रुपये
डीएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच आयकर विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर से कर रहे हैं. उनके द्वारा क्लीयरेंस देने के बाद थाने से रुपये वापस कर दिये जायेंगे. डीएसपी ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे तक आयकर विभाग से क्लीयरेंस नहीं आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement