गया: गया जंकशन पर गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के सहायक कॉमर्शियल मैनेजर (एसीएम-गुड्स) संजय प्रसाद चौधरी ने कॉमर्शियल विभाग का निरीक्षण किया. उन्होंने आने व जानेवाले पार्सल के कार्यो व इसे कंप्यूटरीकृत करने की गति का भी जायजा लिया.
इस दौरान मालगोदाम कार्यालय, जनरल बुकिंग टिकट कार्यालय, आरक्षण कार्यालय समेत अन्य विभागों का भी जायजा लिया. विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज पर चर्चा की गयी. कई दिशा-निर्देश भी दिये गये.
निरीक्षण के दौरान चीफ टिकट इंस्पेक्टर यूपी सिन्हा, चीफ पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा, कॉमर्शियल सुपरवाइजर लाल बाबू, जनरल बुकिंग सुपरवाइजर शाबिर हैदर खां, आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, सीनियर पार्सल सहायक मनोज कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.