23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता के जागरण में झूमे श्रद्धालु

बोधगया: मस्तीपुर मुहल्ले में स्थित देवी स्थान परिसर में बुधवार की रात आयोजित भगवती जागरण में श्रोता खूब झूमे. पटना से आयी जागरण टीम ने गणोश वंदना के साथ ही देवी का गीत प्रस्तुत कर मौजूद भक्तों को रात भर भक्ति के भाव में डुबाये रखा. प्यारा सजा है दरबार भवानी.. सहित अन्य देवी गीतों […]

बोधगया: मस्तीपुर मुहल्ले में स्थित देवी स्थान परिसर में बुधवार की रात आयोजित भगवती जागरण में श्रोता खूब झूमे. पटना से आयी जागरण टीम ने गणोश वंदना के साथ ही देवी का गीत प्रस्तुत कर मौजूद भक्तों को रात भर भक्ति के भाव में डुबाये रखा. प्यारा सजा है दरबार भवानी.. सहित अन्य देवी गीतों पर खासकर, महिलाओं ने खूब तालियां बजायी.

जागरण को सुनने के लिए आसपास के करीब चार हजार श्रोता मौजूद थे. देवी जागरण का उद्घाटन वार्ड पार्षद रामसेवक सिंह व होटल व्यवसायी गोपाल प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.

पूरे शांति व भक्ति के माहौल में रात भर लोगों ने देवी जागरण का लुत्फ उठाया. इसमें सुंदर कुमार, सत्येंद्र कुमार, दयानंद कुमार, रवि कुमार, विनय कुमार, लक्ष्मी कांत, उदय कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, रामचंद्र कुमार, शशिकांत, साजन कुमार, अजय कुमार, शिवशंकर, आनंद, रमेश सहित अन्य युवकों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में तत्पर रहे. उधर, बकरौर गांव में गांव के ही युवकों ने ‘एक लोटा पानी’ नामक नाटक का मंचन किया.

दुर्गापूजा के अवसर पर नाटक के मंचन को देखने के लिए गांव की महिला, पुरुष व बच्चे देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे. नाटक का उद्घाटन बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए ऐसे कार्य के लिए सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया. इस अवसर पर बकरौर पंचायत के उपमुखिया बैजू यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें