28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलागंज : राजद के सामने सीट बचाने की चुनौती

बेलागंज : बेलागंज विधानसभा क्षेत्र पर मगध में राजद के स्ट्रांग मैन सुरेंद्र प्रसाद यादव का लंबे समय से कब्जा रहा है. वह यहां 1990 से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. जब भी बेलागंज के मैदान में गये, मतदाताओं ने उन्हें निराश नहीं किया. सुरेंद्र यादव के बार-बार जीतने की वजह से अब बेलागंज सीट […]

बेलागंज : बेलागंज विधानसभा क्षेत्र पर मगध में राजद के स्ट्रांग मैन सुरेंद्र प्रसाद यादव का लंबे समय से कब्जा रहा है. वह यहां 1990 से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. जब भी बेलागंज के मैदान में गये, मतदाताओं ने उन्हें निराश नहीं किया.

सुरेंद्र यादव के बार-बार जीतने की वजह से अब बेलागंज सीट राजद के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गयी है.पार्टी ने इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए फिर से उन्हें उम्मीदवार बनाया है. इस बार महागंठबंधन का हिस्सा होने के चलते राजद को जदयू और कांग्रेस का भी साथ मिल रहा है.

यहां राजद उम्मीदवार के सामने एनडीए ने हम के शारिम अली को मैदान में उतारा है. उल्लेखनीय है कि हम के शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बेलागंज के पड़ोसी मखदुमपुर सीट से खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं. इन कई वजहों से बेलागंज पर फिर चर्चा में है.

जिस बेलागंज के नाम पर यह विधानसभा क्षेत्र जाना जाता है, वह गया-पटना रोड पर गया से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर पटना की दिशा में स्थित है. इस इलाके के महत्व को देखते हुए पीजी लाइन की अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें भी बेलागंज स्टेशन पर रुकती हैं. पड़ोसी जहानाबाद जिले से सटा गया जिले का यह सीमावर्ती इलाका मुख्य रूप से कृषि प्रधान है, पर स्थानीय रोजगार के अवसर कम होने के चलते यहां के लगभग तमाम गांवों के लोग दूसरे प्रदेशों में भी रोजी-रोटी के लिए जाते रहते हैं.

कब-कौन जीता, हारा

वर्ष जीते हारे

2010 सुरेंद्र प्र यादव (राजद) मो अमजद (जदयू)

2005 अक्तूबर सुरेंद्र प्र यादव (राजद) मो अमजद (लोजपा)

2005 फरवरी सुरेंद्र प्र यादव (राजद) मो अमजद (लोजपा)

2000 सुरेंद्र प्र यादव (राजद) कृष्णकुमार सिंह (भाजपा)

बेलागंज में कुल 2 लाख 35 हजार 164 लोग मतदान करेंगे. इनमें 1,24, 496 पुरुष मतदाता हैं और 1,10,668 महिला मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें