31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद पूर्व विधायक ने दी धमकी

खिजरसराय/ मोहड़ा : सेंट्रल जेल में बंद अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के खिलाफ गया जिले के नीमचक बथानी थाने में गुरुवार को बथानी के जदयू प्रखंड अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद को धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बथानी इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार राय ने बताया कि बथानी थाने के खुखड़ी के रहनेवाले वाल्मीकि […]

खिजरसराय/ मोहड़ा : सेंट्रल जेल में बंद अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के खिलाफ गया जिले के नीमचक बथानी थाने में गुरुवार को बथानी के जदयू प्रखंड अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद को धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बथानी इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार राय ने बताया कि बथानी थाने के खुखड़ी के रहनेवाले वाल्मीकि प्रसाद की शिकायत पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की शिकायत है कि 23 सितंबर की सुबह उनके मोबाइल पर एक नंबर 7739213386 से फोन आया. फोन करनेवाले व्यक्ति ने अपना परिचय जेल में बंद पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के रूप में दिया. उस व्यक्ति ने धमकी दी कि इस बार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी कुंती देवी को मदद करो, नहीं तो देख लेंगे.
इस धमकी से जदयू प्रखंड अध्यक्ष काफी सहमे हुए हैं. इधर, गरइल बिगहा के रहनेवाले मुंद्रिका प्रसाद ने अज्ञात व्यक्ति पर अतरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें