हालांकि, घटना के बाद ड्राइवर वहां से ट्रक लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन, रसलपुर के पास लोगों ने उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और ड्राइवर संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार कर िलया गया. इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने लोगों को समझा कर शांत कराया और परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मोहम्मद नेजाम रामशिला मोड़ के पास किराये के मकान में रहते हैं.
खेलने के दौरान उनकी बच्ची सबरीन ट्रक की चपेट में आ गयी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. िगरफ्तार ड्राइवर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज िदया गया.