23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल प्रभारी पर बीडीओ के आदेश का असर नहीं

फतेहपुर: बीडीओ चंद्रमा राम ने मध्य विद्यालय की प्रभारी इंदु बाला को हटा कर कन्या मध्य विद्यालय फतेहपुर में प्रतिनियुक्ती का आदेश आठ सितंबर को ज्ञापांक सं–963 के मध्यम से दिया था. इसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रभारी इंदु बाला को भेजी गयी थी. साथ ही विद्यालय की वरीय प्रखंड शिक्षिका मीरा कुमारी को […]

फतेहपुर: बीडीओ चंद्रमा राम ने मध्य विद्यालय की प्रभारी इंदु बाला को हटा कर कन्या मध्य विद्यालय फतेहपुर में प्रतिनियुक्ती का आदेश आठ सितंबर को ज्ञापांक सं–963 के मध्यम से दिया था. इसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रभारी इंदु बाला को भेजी गयी थी. साथ ही विद्यालय की वरीय प्रखंड शिक्षिका मीरा कुमारी को प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया था. परंतु दो सप्ताह के बाद भी इंदु बाला ने कन्या मध्य विद्यालय में योगदान नहीं दिया और न ही मीरा कुमारी को प्रभार ही दिया.

इसको लेकर मीरा कुमारी दो सप्ताह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. बीडीओ ने बताया कि उनके आदेश को बीइओ नरेंद्र सिंह द्वारा नहीं माना जा रहा है. जबकि, उन्हें आठ सितंबर को पत्र भेजा जा चुका है. वहीं, बीइओ ने बताया कि इंदु बाला द्वारा बार–बार कहने के बाद भी प्रभार नहीं दिया जा रहा. शिक्षिका मीरा ने बताया कि जान बुझ कर प्रभार नहीं दिया जा रहा है और न ही कोई कार्रवाई बीइओ द्वारा की जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक सितंबर को प्रभारी इंदुबाला द्वारा योजना की राशि के गबन के आरोप लगाते हुए मतासो के लोगों ने तालाबंदी कर प्रभारी को हटाने की मांग की थी.

इसी के आलोक में बीड़ीओ ने प्रभारी के खिलाफ जांच कमेटी गठित करते हुये. जांच होने तक दूसरे विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें