गया: पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर को प्रस्तावित भाजपा की हुंकार रैली ऐतिहासिक होगी. यह रैली अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. ये बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहीं.
वह बुधवार को किरानीघाट स्थित पार्टी कार्यालय में विधायकों, सांसद व मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैठक में रैली की तैयारी की समीक्षा करते हुए भाजपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में बिहार सहित पूरे देश में बयार चल रही है. सांसद हरि मांझी ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पटना ले जाने की व्यवस्था की गयी है.
रैली के दौरान समर्थकों का पूरा ख्याल रखा जायेगा. बैठक में जिले की 332 पंचायतों से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पटना ले जाने की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी राजेंद्र गुप्ता ने सभी मंडल अध्यक्षों को लोगों को सही तरीके से पटना ले जाने व वापस लाने का निर्देश दिया है. बैठक में वजीरगंज के विधायक वीरेंद्र सिंह, बोधगया के विधायक श्यामदेव पासवान, गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, अखौरी निरंजन, जयराम सिंह, किशोर पासवान, मनोज कुमार, युगेश कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.