31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक ही वोटिंग

गया :गया के सभी 10 विधानसभा क्षेत्राें के लिए अिधसूचना जारी होने के बाद साेमवार से नामांकन शुरू हो गया. पहले दिन गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से भारत भ्रष्टाचार मिटाआे पार्टी के उम्मीदवार रंजीत कुमार कश्यप ने निर्वाची पदाधकारी सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल के सामने नामांकन का परचा दाखिल किया. पहले दिन सिर्फ एक […]

गया :गया के सभी 10 विधानसभा क्षेत्राें के लिए अिधसूचना जारी होने के बाद साेमवार से नामांकन शुरू हो गया. पहले दिन गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से भारत भ्रष्टाचार मिटाआे पार्टी के उम्मीदवार रंजीत कुमार कश्यप ने निर्वाची पदाधकारी सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल के सामने नामांकन का परचा दाखिल किया. पहले दिन सिर्फ एक ही नामांकन हुआ. समाहरणालय के सभाकक्ष में साेमवार की शाम आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइआे) सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने दी.
उन्हाेंने बताया कि 28 सितंबर तक नामांकन हाेगा. 29 काे स्क्रूटनी व एक अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. 16 अक्तूबर काे मतदान व आठ नवंबर काे मतगणना हाेगी. उन्हाेंने बताया कि सभी मतदान केंद्राें पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हाे जायेगा. गया शहर में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक, जबकि बेलागंज व वजीरगंज में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. वहीं, नक्सलग्रस्त गुरुआ, शेरघाटी, बाराचट्टी, बाेधगया, टिकारी, इमामगंज व अतरी विधानसभा क्षेत्राें में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक ही मतदान होगा. उन्हाेंने बताया कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
चुनाव बेहतर ढंग से संपन्न कराने व मतदाता की अधिक-से-अधिक भागीदारी के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रेक्षक गया आ गये हैं. प्रेक्षकाें में गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी व बाेधगया के प्रत्याशियाें पर हाेनेवाले व्यय पर निगरानी के लिए व्यय प्रेक्षक रामजी आेम व गया सदर, टिकारी, बेलागंज, अतरी व वजीरगंज के प्रत्याशियाें के व्यय की निगरानी के लिए व्यय प्रेक्षक आलाेक मालवीय के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए जागरूकता प्रेक्षक एसएन चाैधरी गया पहुंच चुके हैं. उपराेक्त दाे प्रेक्षकाें से सुबह आठ से 10 बजे के बीच व जागरूकता प्रेक्षक से शाम पांच से छह बजे के बीच मिला जा सकेगा. डीइआे ने बताया कि चुनाव काे संपन्न कराने के लिए 18 काेषांगाें का गठन किया गया है, जाे सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. 301 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
असामाजिक व्यक्तियाें पर कड़ी नजर रखी जायेगी. सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 461 मामले दायर किये गये हैं. इसके तहत 12366 व्यक्तियाें के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. इनमें 1188 व्यक्तियाें ने बंध पत्र भरा है.
बिहार अपराध अधिनियम (सीसीए) के तहत 48 व्यक्तियाें के खिलाफ कर्रवाई की जा रही है, जिन्हें जिला बदर करने की अनुशंसा की गयी है. स्वीकृति मिलने का इंतजार है. सुरक्षा गार्ड का दुरुपयोग करने व बेवजह बॉडीगार्ड मिले 27 लाेगाें से बॉडीगार्ड वापस लिया जा चुका है. डीइआे ने बताया कि अब तक 84 लाख रुपये पकड़े गये हैं.
10 लाख रुपये से अधिक पकड़े जाने पर इनकम टैक्स अफसर जांच करेंगे. 10 लाख से कम के मामले स्टैटिक सर्विलांस टीम करेगी.
इस माैके पर मौजूद एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अब तक 104 मामले आचार संहिता उलंघन के दर्ज कराये गये हैं. इनमें बिना अनुमति के सभा करने, वाहन चलाने, बैनर, पाेस्टर व झंडा लगाने के मामले हैं.
उन्हाेंने बताया कि हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बल तैनात हाेंगे. सीपीएमएफ की टीम गया मंगायी जा रही है. अब तक 10,000 लीटर शराब जब्त किया जा चुका है. महुआ भी बरामद हुआ है. 60 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं, जिनमें 12 रेगूलर रायफल हैं. तीन साै राउंड गाेलियां बरामद की गयी हैं. यहां 3000 लाइसेंसी हथियार हैं,
जिनमें करीब तीन साै हथियाराें का सत्यापन किया जा चुका है. 12 से अधिक अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं. 24 से अधिक नक्सली गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं. नक्सली के नाम पर लूट करनेवाले की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्हाेंने कहा कि छाेटी घटनाएं भी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें