Advertisement
नये लुक में दिखेगा विष्णुपद मंदिर
मंदिर के मुख्य द्वार पर लगायी जा रही किवाड़ मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले बन रहा पिलरनुमा द्वार गया : पितृपक्ष मेले के दौरान विष्णुपद मंदिर व आसपास की जगहों को सुंदर व सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर व आसपास कई […]
मंदिर के मुख्य द्वार पर लगायी जा रही किवाड़
मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले बन रहा पिलरनुमा द्वार
गया : पितृपक्ष मेले के दौरान विष्णुपद मंदिर व आसपास की जगहों को सुंदर व सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर व आसपास कई काम हो रहे हैं.
हर साल के पितृपक्ष मेले की अस्थायी व्यवस्था को समाप्त कर जिला प्रशासन ने कई सारी स्थायी व्यवस्था कर दी है. विष्णुपद मंदिर परिसर के पास प्रवेश द्वार, मंदिर के मुख्य द्वार पर किवाड़ व अन्य तैयारी हो रही है. पर्यटन विभाग का दावा है कि सभी काम 27 सितंबर से पहले पूरा कर लिया जायेगा.
होगा आकर्षक प्रवेश द्वार : पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले पिलरनुमा प्रवेश द्वार तैयार किया जा रहा है.
इसके साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार में लकड़ी की किवाड़ भी तैयार की जा रही है. इसके अलावा मंदिर परिसर में मुख्य द्वार तक जाने के लिए दोनों ओर से स्थायी शेड का निर्माण किया जा रहा है. इससे मंदिर आनेवाले लोगों को धूप व बारिश में राहत मिलेगी.
घाटों पर वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक : देवघाट, गदाधर घाट व इनसे लगे अन्य घाटों पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए गदाधर घाट पर लोहे के छोटे खंभे लगा कर बैरियर तैयार कर दिया गया है.
गौरतलब है कि श्मशान घाट की ओर से ढाल बना है, अक्सर लोग उसी ओर से मोटरसाइकिल, साइकिल अादि घाट पर उतार लेते हैं. मुख्य रूप से वाहनों के कारण घाट पर लगे पत्थर टूट जाते हैं.
पितृपक्ष से पहले पूरा होगा काम
विष्णुपद मंदिर परिसर में कई सारे निर्माण कार्य चल रहे हैं. पितृपक्ष से पहले सभी काम पूरे हो जायेंगे. यह सब मंदिर को सुंदर लुक देने व लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए कराया जा रहा है.
केके यादव, प्रभारी, पर्यटन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement