Advertisement
दुकानदारों ने पीट कर किया अधमरा
जीबी रोड-लोहारपट्टी मोड़ स्थित मोबाइल दुकान में चोरी करते युवक पकड़ाया गया : शहर के अतिव्यस्त जीबी रोड में लोहार पट्टी मोड़ के पास स्थित एके मोबाइल हाउस की दुकान में चोरी करने के लिए छत को तोड़ते हुए चोरों के गिरोह को दुकानदारों ने पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान मची अफरातफरी का लाभ […]
जीबी रोड-लोहारपट्टी मोड़ स्थित मोबाइल दुकान में चोरी करते युवक पकड़ाया
गया : शहर के अतिव्यस्त जीबी रोड में लोहार पट्टी मोड़ के पास स्थित एके मोबाइल हाउस की दुकान में चोरी करने के लिए छत को तोड़ते हुए चोरों के गिरोह को दुकानदारों ने पकड़ने का प्रयास किया.
इस दौरान मची अफरातफरी का लाभ उठा कर तीन चोर भाग निकले. लेकिन, एक चोर पकड़ा गया. गुरुवार की देर रात सिविल लाइंस थाने के पास कंप्यूटर दुकान में हुई भीषण चोरी की घटनाओं से क्षुब्ध दुकानदारों ने पकड़ाये चोर की जमकर पिटाई शुरू कर दी. दुकानदारों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वे चोर की जान लेने को उतारू थे. लेकिन, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण पहुंचे और उग्र लोगों के चंगुल से चोर को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, दुकानदार इंस्पेक्टर की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इसी बीच वहां सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता व विष्णुपद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह पहुंचे और उग्र लोगों की पकड़ से चोर को निकाला और उसे कोतवाली थाने ले गये.
लेकिन, चोर को कोतवाली थाना ले जाते देख उग्र लोगों की भीड़ भी उस ओर दौड़ी तो पुलिस ने अपनी रणनीति बदली और चोर को लोगों की नजरों से छिपाते हुए सिविल लाइंस थाने में ले आयी. घटनास्थल से आयी भीड़ कोतवाली थाने के पास जमा हो गयी. लोगों को लग रहा था कि चोर कोतवाली थाने में ही बंद है.
चतरा का रहनेवाला है चोर : पकड़ाये चोर ने अपनी पहचान चतरा शहर के पिंड मुहल्ला के रहनेवाले अरमान मियां के रूप में की गयी है. उसके पास से पुलिस ने रस्सियों का दो बंडल, तीन लोहे का ब्लेड, मोबाइल चार्जर, पेचकस, लोहे का मोटा छेनी सहित चोरी करने के अन्य औजार बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement