डेहरी ऑन सोन(सदर): डेहरी बाजार की मुख्य सड़क पुरानी जीटी रोड अतिक्रमण से कराह रहा है. 40 फुट चौड़ी सड़क के आधे से अधिक भू भाग पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण केवल अब छह से सात फुट चौड़ी रह गयी है. इसके कारण सड़क जाम की समस्या से शहरवासियों को दोचार होना पड़ रहा है. सड़क के दोनों किनारे व डिवाइडर पर दुकान लगने से अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है. इसी सड़क के पास नगर थाना होने के बावजूद अतिक्रमणकारियों को अवैध ढंग से अतिक्रमण करने की छूट पुलिस व प्रशासन ने दे रखा है. ये बाते जाम से परेशान होनेवाले लोग कहते हैं.
कहां-कहां है अतिक्रमण
शहर के थाना चौक से लेकर आंबेडकर चौक व जय हिंद सिनेमा रोड से थाना चौक के आसपास अतिक्रमणकारियों का कब्जा है.
सज जाती हैं दुकानें
शहर की मुख्य सड़क पर सुबह होते ही सड़क के दोनों किनारे व डिवाइडर पर दुकानें सज जाती हैं. वहीं, बाजार में जहां-तहां बेतरतीब ढंग से गाड़ी, रिक्शा, ठेला व बाइक खड़ी रहती है. इसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.