बोधगया : आइआइएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) बोधगया में सोमवार से कामकाज शुरू हो गया. नामांकन लेनेवाले स्टूडेंट्स की इसके साथ ही काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. पहले दिन सात विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की गयी और एक स्टूडेंट्स ने रिपोर्ट भी की.
फिलहाल, ओड़िशा, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स का आना शुरू हुआ है. काउंसेंिलग का काम मंगलवार व जरूरत पड़ने पर बुधवार को भी जारी रहेगा. आइआइएम में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राओं की काउंसेंलिंग के लिए आइआइएम, कोलकाता से चार सदस्यीय टीम बोधगया पहुंची है.
आइआइएम, कोलकाता के नामांकन प्रभारी अजय कुमार व सुशांत कुमार के नेतृत्व में काउंसेंलिंग का काम किया जा रहा है. नामांकन प्रभारी ने बताया कि अब तक 35 स्टूडेंट्स ने आइआइएम, बोधगया में नामांकन लेने की इच्छा जतायी है.
अगले दो दिनों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स को हॉस्टल नंबर छह में कमरे आवंटित कर दिये जायेंगे. इसके बाद 31 अगस्त से पढ़ाई-लिखाई शुरू हो जायेगी.