Advertisement
शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान के लिए करूंगा काम : मिथिलेश
हिसुआ: स्टूडेंटस में शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान की प्रेरणा जगाने के लिए काम करता रहूंगा. पठन-पाठन के अलावा प्रेरणादायी पहल व संदेश से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की दिशा मिलती है. जिसकी जरूरत आज है. यही स्टूडेंट्स कल के राष्ट्र निर्माता है. इसे हर क्षेत्र में दक्ष बनाने की जरूरत है. यह बातें […]
हिसुआ: स्टूडेंटस में शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान की प्रेरणा जगाने के लिए काम करता रहूंगा. पठन-पाठन के अलावा प्रेरणादायी पहल व संदेश से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की दिशा मिलती है. जिसकी जरूरत आज है. यही स्टूडेंट्स कल के राष्ट्र निर्माता है. इसे हर क्षेत्र में दक्ष बनाने की जरूरत है. यह बातें शुक्रवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने के सूचना मिलने के बाद कहीं.
उन्होंने विद्यालय में छात्रओं के सर्वांगिण विकास के संकल्प को दोहराया. उन्होंने छात्रओं के वोकेशनल शिक्षा स्कूल स्तर पर देने की जरूरत बतायी. उन्होंने शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा प्रेरणादायी गतिविधियों को चलाया है. क्विज, पेंिटग, रंगोली, चित्रकला प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, संभाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, महापुरुषों व साहित्यकारों की जयंती आदि कर छात्रओं के प्रेरित किया है. कैरियर काउंसेलिंग, स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण सहित अन्य गतिविधियां हमेशा होती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल विद्यालय में 1500 से अधिक छात्रएं पढ़ रही हैं. सम्मान मिलने की सूचना के बाद विद्यालय के शिक्षकों व छात्रओं ने उन्हें फूल-मालाओं से अभिनंदन और सम्मान किया है. उनका मुंह मीठा कराया है.
मौके पर शिक्षिका मीरा कुमारी, सुमन राउत, कुमारी आशा, अंजू कुमारी, राजेश कुमार, रामनरेश प्रसाद, मनोज कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा, मेवा लाल शर्मा, बीएन प्रसाद, विष्णुदेव सिन्हा, रविराय, वीरेंद्र, शैलेश सिन्हा आदि उपस्थित थे. शिक्षकों ने कहा कि आज केवल उनका विद्यालय नहीं पूरा हिसुआ गर्व महसूस कर रहा है. पठन-पाठन में भी हमारा विद्यालय आगे हैं. मगध प्रमंडल में परीक्षा परिणाम का सवरेकृष्ट सम्मान विद्यालय को तीन बार वर्ष 2007, 2008 और 2013 में प्राप्त हो चुका है. प्रमंडलीय आयुक्त के हाथों सम्मान मिला है.
बधाइयों का तांता : सम्मान की सूचना पर नवादा के पहले डीएम मसूद हसन, एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना, विधायक अनिल ंिसह, जिले के शिक्षक सहित कई अधिकारियों ने बधाई दी है. इसके अलावा नरहट प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवींद्र पांडेय, शब्द साधक मंच के दीनबंधु, उदय कुमार, वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement