28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी में लारी व बाढ़ बने विजेता

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में एसबीएएन कॉलेज दरहेटा-लारी की टीम ने आरआरएस कॉलेज, मोकामा की टीम को 22-18 से हरा कर फाइनल मुकाबला जीत लिया. इसी तरह महिला वर्ग में एएनएस कॉलेज, बाढ़ की टीम ने एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी की टीम को 49-16 के अंतर से हरा […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में एसबीएएन कॉलेज दरहेटा-लारी की टीम ने आरआरएस कॉलेज, मोकामा की टीम को 22-18 से हरा कर फाइनल मुकाबला जीत लिया. इसी तरह महिला वर्ग में एएनएस कॉलेज, बाढ़ की टीम ने एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी की टीम को 49-16 के अंतर से हरा कर चैंपियन बनी.
कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के मुकाबले में एसबीएएन कॉलेज, दरहेटा-लारी ने टीएस कॉलेज, हिसुआ को 35-17 से व एएन कॉलेज, पटना की टीम ने बीडी कॉलेज, पटना की टीम को 33-17 से पराजित कर दिया.
सेमीफाइनल में आरआरएस कॉलेज मोकामा की टीम ने एमयू की पीजी टीम को 46-20 से व एसबीएएन कॉलेज की टीम ने एएन कॉलेज, पटना की टीम को 30-07 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था. उधर, महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी की टीम ने एसएम कॉलेज, औरंगाबाद की टीम को 23-05 से व एएनएस कॉलेज, बाढ़ की टीम ने नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ की टीम को 30-03 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा हॉल में पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें