31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

गया : जिला पुलिस ने अफीम, गांजा व डोडा जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. गुरुवार की रात गिरफ्तार गिरोह के दो सदस्यों के पास से 250 किलो गांजा, पांच किलो अफीम व 500 ग्राम डोडा मिला है. साथ ही, पाइपों से लदे एक ट्रक को जब्त भी किया […]

गया : जिला पुलिस ने अफीम, गांजा व डोडा जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. गुरुवार की रात गिरफ्तार गिरोह के दो सदस्यों के पास से 250 किलो गांजा, पांच किलो अफीम व 500 ग्राम डोडा मिला है. साथ ही, पाइपों से लदे एक ट्रक को जब्त भी किया गया है.
शुक्रवार को रामपुर थाने में पूछताछ के लिए लाये गये दोनों युवकों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान नेपाल के कैलाली जिले के सीमगांव के रहनेवाले राजेंद्र बहादुर व हिमाचल प्रदेश के चंबा
जिले के नूरपुर थाने के गुरचाल के रहनेवाले विनोद कुमार के रूप में की गयी है. राजेंद्र बहादुर फिलहाल पश्चिम बंगाल के आसनसोल इलाके में रहता है. वह नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने के लिए ट्रक ड्राइवर बना. ट्रक के जरिये एक से दूसरे राज्यों में नशीला पदार्थ पहुंचाता था. इसी दौरान वह गया से गुजरते वक्त ट्रांसपोर्ट के सामान के बीच अफीम, गांजा व डोडा जैसे नशीला पदार्थ छिपा कर ले जाता था.
आमस टॉल प्लाजा के पास से हुई गिरफ्तारी : एसएसपी ने बताया कि पिछले दो माह पहले अफीम व डोडा के साथ आर्मी के दो जवान बाराचट्टी इलाके से पकड़ाये थे. दोनों राजस्थान इलाके के रहनेवाले हैं. फिलहाल वे सेंट्रल जेल में बंद हैं. आवश्यकता पड़ी तो उन्हें रिमांड पर भी लिया जायेगा. दोनों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. इसके आधार पर राजेंद्र बहादुर और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया.
मुकेश व कल्लू यादव हैं सरगना : एसएसपी ने बताया कि अफीम, गांजा व डोडा जैसे नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना के रूप में बाराचट्टी थाने के केवलिया गांव के मुकेश यादव व यूपी के इटावा के यशवंत नगर के रहनेवाले कल्लू यादव के रूप में पहचान की गयी है. कल्लू की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस यूपी जायेगी.
नेपाल से भी जुड़े तार : एसएसपी ने बताया कि बाराचट्टी इलाके से खरीदे गये नशीले पदार्थों को उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के कई जिलों में बेचा जाता था. इस मामले में आमस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़ गये हैं. छापेमारी में पकड़ा गया राजेंद्र बहादुर नेपाल का रहनेवाला है. हालांकि, बरामद नशीले पदार्थों का बाजार मूल्य बताने से एसएसपी ने परहेज की. लेकिन, पुलिस सूत्रों का कहना है कि उक्त नशीले पदार्थों का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें