Advertisement
क्लास से अधिक दिन रहे गायब, तो कटेगा नाम
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के विभिन्न पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को अब क्लास से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ सकता है. लगातार ज्यादा दिनों तक क्लास से गायब रहनेवाले छात्र-छात्राओं के नाम काट दिये जायेंगे. एमयू प्रशासन कुछ ऐसी ही तैयारी कर रहा है. एमयू के कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पीजी […]
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के विभिन्न पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को अब क्लास से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ सकता है. लगातार ज्यादा दिनों तक क्लास से गायब रहनेवाले छात्र-छात्राओं के नाम काट दिये जायेंगे. एमयू प्रशासन कुछ ऐसी ही तैयारी कर रहा है.
एमयू के कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पीजी में नामांकन कराने के बाद छात्र-छात्राएं कभी-कभार क्लास करने आते हैं. परीक्षा फॉर्म भरने के समय निर्धारित उपस्थिति बनाने के लिए वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैं.
इस कारण सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि बगैर सूचना व कारण बताये अगर कोई भी स्टूडेंट अधिक दिनों तक क्लास नहीं आता है, तो उसका नाम काट दिया जाये. गौरतलब है कि क्लास में उपस्थिति कम होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही परेशानी को लेकर कई-छात्र-छात्राएं गुरुवार को कुलसचिव से मुलाकात कर फॉर्म भरने की इजाजत लेने पहुंचे थे.
इससे खफा होकर कुलसचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को बैरंग लौटा दिया. कुलसचिव ने बताया कि इस मामले में नैक की टीम ने काफी सख्त लहजे में कहा है कि अगर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम हो, तो उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया जाये. यूजीसी के दिशा-निर्देश में भी क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement