प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर सामाजिक संरचना को मजबूती प्रदान करता है अखबार : गोवर्धन प्रसाद सदय
गया : प्रभात खबर अखबार की यह पहल सराहनीय है. खबरों की सच्चई के लिए लोगों के बीच यह अखबार जाना जाता है. इस प्रयास को और विस्तार रूप देने की जरूरत है, क्योंकि छात्रों व युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है. ये बातें गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो शमसुल इसलाम ने कहीं. वह शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 को संबोधित कर रहे थे.
प्रो शमसुल इसलाम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों के भविष्य निर्धारण में सहयोग करना वाकई ही प्रशंसनीय है. समारोह में उपस्थित वयोवृद्ध साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने कहा कि प्रभात खबर अखबार ने एक सराहनीय कार्य किया है. प्रतिभा सम्मान के आयोजन से बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा और प्रबल होती है. ऐसे कार्यक्रमों में सम्मानित होनेवाले बच्चों को देख कर अन्य बच्चों में भी कुछ करने का जज्बा पैदा होता है.
अखबार, प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर सामाजिक संरचना को मजबूती प्रदान करता है. वहीं, छात्र भी सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस करते हैं.
स्वागत भाषण में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा छात्रों व युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते हैं. खबरों के साथ-साथ समाज को आगे बढ़ाने के लिए भी अखबार द्वारा प्रयास किया जाता है.
देश का भविष्य छात्रों के हाथ में होता है. छात्रों को सम्मानित कर इनके मन में कुछ कर गुजरने की जागृति लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. मेंटस एडुसर्व, पटना के मैनेजर आतीब कलाम ने कहा कि कामयाबी के लिए सोते हुए सपना देखने के बजाय ऐसे सपने देखे जो आपको सोने न दे. छात्रों की सफलता में मां, पिता व शिक्षकों का योगदान होता है.
हमारी संस्था द्वारा हर साल की भांति इस बार भी प्रतिभाशाली छात्रों को नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी. समारोह में सुभाष इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर उपेंद्र कुमार ने छात्रों के मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने के टिप्स दिये.