गया: रेलवे कांग्रेस यूनियन के वरिष्ठ नेता प्रकाश धवन को संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) का सदस्य मनोनीत किया है.
श्री धवन के मनोनयन पर जिला इंटक अध्यक्ष अरविंद सिंह,, पूर्व मध्य रेलवे मेंस कांग्रेस के सचिव सुरेश प्रसाद, युवा इंटक के जिलाध्यक्ष ब्रह्नाचारी यादव, महामंत्री रूपेश कुमार बऊआ जी, ग्रामीण बैंक के सचिव मो शाद आलम, पूर्व मध्य वेंडर्स हॉकार्स यूनियन के संतोष कुमार पुष्कर, बीएसएनएल वर्कर्स कांग्रेस यूनियन के मो मुस्तफा, कंस्ट्रक्शन यूनियन अंटक के अध्यक्ष बीएस पांडेय इत्यादि ने खुशी व्यक्त की है व उन्हें बधाई दी है. नेताओं ने संचार मंत्री कपिल सिब्बल के प्रति आभार भी जताया है. साथ ही कहा कि प्रकाश को सदस्य बनाने से यूनियन का मान बढ़ा है.