गया: राजकीय रेल पुलिस ने भभुआ रोड स्टेशन से शुक्रवार को एक युवक को 25 पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, उसके साथी मौके से भाग निकले. गिरफ्तार युवक की पहचान कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी पोस्टमैन सुखदेव पासवान के बेटे (32 वर्ष) मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई है.
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.गया जंकशन पर अपने कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि भभुआ रोड स्टेशन पर गुरुवार की सुबह जीआरपी थानाध्यक्ष रामेश्वर राम के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म, बुकिंग काउंटर, रेलवे परिसर, प्रतीक्षालय व ट्रेन पासिंग ड्यूटी अपराधियों की गतिविधियों की जांच करने निकलते थे. इसी दौरान स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर स्थित यात्री शेड में चार-पांच नवयुवक धुम्रपान करते दिखे. पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे. भागने के दौरान ही उनमें से एक युवक गिर गया.
यात्रियों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. जांच के दौरान युवक के पास से 25 पुरिया हेरोइन, पर्स में 540 रुपये, एक घड़ी समेत अन्य सम्मान बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपित मुन्ना प्रसाद गुप्ता से भभुआ रोड थानाध्यक्ष रामेश्वर राम ने पूछताछ के दौरान कागजात की मांग की. लेकिन, वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका. श्री राम ने बताया कि उक्त युवक हेरोइन, गांजा समेत अन्य सामान का अवैध व्यवसाय करता है. गस्ती के दौरान हवलदार गोविंद सिंह, सिपाही अशोक कुमार केवट, अवध बिहारी पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे.