गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार की रात गांधी मैदान में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें एसएसपी ने कहा कि हमें रैली में आनेवाली लाखों की भीड़ की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है.
रैली में कई विचारधारा के लोग आते हैं. सभी को एक समान भाव से समझाना ही कठिन होता है, जो आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है. वरदी का रोब दिखा कर पब्लिक से बहस न करें. एक पब्लिक से बहस करेंगे, तो उसके पीछे 100 लोग हल्ला करेंगे. एसएसपी ने कहा कि भीड़ में असामाजिक तत्व भी शामिल रहते हैं. वे लोग ही महिलाओं व युवतियों से छेड़खानी करते हैं.
ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें और छेड़खानी करते पकड़े जाने पर उन्हें गांधी मैदान में बने अस्थायी थाने को सौंप दें. एसएसपी ने कहा कि रैली में आनेवाले सभी लोगों व उनके सामान की अच्छी तरह जांच करें. प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी को ऐसे एंगल पर रखें कि मैदान में प्रवेश करनेवालों का चेहरा स्पष्ट रूप से रेकॉर्ड हो सके.