Advertisement
ध्यान दें : रविवार की विमान सेवा हो सकती है प्रभावित
गंदगी, जलजमाव व अवरोध की अनोखी फोटो प्रदर्शनी सिविल लाइंस थाने के पास वी 2 मॉल के नीचे होगा आयोजन गया : शहर में गंदगी, जलजमाव व जहां-तहां अतिक्रमण तथा अवरोध की बातें आये दिन सुनने को मिलती हैं. अखबारों में ये खबर भी बन जाती हैं. और तो और, इनकी वजह से बाहर के […]
गंदगी, जलजमाव व अवरोध की अनोखी फोटो प्रदर्शनी
सिविल लाइंस थाने के पास वी 2 मॉल के नीचे होगा आयोजन
गया : शहर में गंदगी, जलजमाव व जहां-तहां अतिक्रमण तथा अवरोध की बातें आये दिन सुनने को मिलती हैं. अखबारों में ये खबर भी बन जाती हैं. और तो और, इनकी वजह से बाहर के लोगों में भी गया को लेकर चर्चा होती है.
शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक अनोखी पहल कर एक ऐसी फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसमें गया के लोगों की शहरी जिंदगी को नरक बनाने के लिए जिम्मेवार शहरभर में जहां-तहां फैले कूड़े-कचरे और जलजमाव की झलकियां एक साथ देखी जा सकेंगी.
डॉ आरएस नागमणि की पहल पर आयोजित हो रही यह फोटो प्रदर्शनी सिविल लाइंस थाने के ठीक विपरीत सेठ कंप्लेक्स के बेसमेंट में लगेगी.
गुरुवार को दिन में 12 बजे से यह प्रदर्शनी शुरू होगी और दिन भर लोग यहां पहुंच कर साफ-सफाई के मामले में अपने शहर की सच्चई से रू-ब-रू हो सकेंगे. इतना ही नहीं, यहां पहुंचनेवाले नागरिक अपने विचार भी दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए अलग से इंतजाम होगा, जहां लोग अपने सुझाव व राय लिख सकेंगे.
श्री नागमणि ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि शहर के लोगों को एक ही छत के नीचे पूरे शहर की झलक दिखा दी जाये, ताकि उन्हें पता चल सके कि कैसे उनका प्रिय शहर गया स्मार्ट सिटी बनते-बनते दौड़ से बाहर हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement