21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व की लड़ाई में एक की मौत

मानपुर : गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर फल्गु नदी घाट से बालू उठाव करने को लेकर हुए विवाद में रविवार की सुबह थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दो पक्षों में गोलीबारी हो गयी. इस दौरान गोली लगने से नगर प्रखंड के चाकंद ओपी क्षेत्र के मुड़कट्टा गांव के […]

मानपुर : गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर फल्गु नदी घाट से बालू उठाव करने को लेकर हुए विवाद में रविवार की सुबह थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दो पक्षों में गोलीबारी हो गयी. इस दौरान गोली लगने से नगर प्रखंड के चाकंद ओपी क्षेत्र के मुड़कट्टा गांव के रहनेवाले रामेश्वर यादव के पुत्र उपेंद्र कुमार की जान चली गयी. वह 26 वर्ष का था.

घटना के बारे में पता चला है कि गोलीबारी में बुरी तरह घायल हो गये उपेंद्र को लोग एक वाहन से मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गये थे, पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. उधर, घटना की सूचना पाकर वजीरगंज कैंप के डीएसपी एमके सुधांशु व थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह आठ से 10 बजे के बीच शादीपुर के पास दो वाहनों से आये कुछ लोग बालू उठाव को लेकर आपस में उलझ रहे थे. इसी दौरान वे लोग एक-दूसरे को देख लेने की बात कर रहे थे. बात बढ़ती गयी व मामला गोलीबारी तक जा पहुंचा. अलीपुर पुल के पास भी गोलीबारी होने लगी.

थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मृतक उपेंद्र के शरीर पर गोलियों के तीन निशान मिले. उपेंद्र का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को पुलिस ने उसके घरवालों के हवाले कर दिया. मृतक के भाई ने पुलिस के सामने फर्द बयान दर्ज कराया है. इसमें उसने तीन लोगों के खिलाफ नाम लेकर आरोप लगाया है.

अतरी की ओर भागे अपराधी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली की आवाज आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. लेकिन, तब तक घटना से जुड़े लोग दो बड़े वाहनों में बैठ कर अतरी की तरफ भाग निकले थे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

बालू घाट पर चलता था उपेंद्र का ट्रक. शादीपुर बालू घाट वेस्ट लिंक कंपनी के अधीन है. यहां से बालू की राजस्व वसूली उसी के जरिये होती है. अभी इस घाट से बालू ट्रैक्टर के अलावा हाइवा जैसे वाहनों से भी उठाया जा रहा है. पता चला है कि रविवार को जिन लोगों में विवाद हुआ था, उनमें एक सप्ताह पहले ही किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. इसके बाद एक बैठक कर विवाद सुलझाने की कोशिश भी हुई थी. पर, बातचीत सफल तो हुई ही नहीं, तब भी गोलीबारी हो गयी थी.

डरे हए हैं स्थानीय लोग. स्थानीय लोग गोलीबारी की इस घटना के बाद काफी डरे-सहमे हैं. मानपुर के जनप्रतिनिधि दबी जुबान स्थानीय पुलिस व प्रशासन के कामकाज पर प्रश्न चिह्न् खड़े कर रहे हैं. उनका तर्क है कि यदि पुलिस को एक सप्ताह पहले दोनों पक्षों में विवाद की जानकारी थी, तो मामले को निबटाया क्यों नहीं गया? एक सवाल यह भी कि थाने के करीब ही गोलीबारी होती रही, पर पुलिस को पता क्यों नहीं चला? इस घटना ने प्रशासन की कार्यक्षमता के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें