Advertisement
जसीडीह के लिए श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन रवाना
गया : गया जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से शनिवार की रात 8.55 बजे गया-जसीडीह भाया पटना (3651/3652) श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. पहले दिन स्पेशल ट्रेन से कई कांवरिया व श्रद्धालु गये. स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि गया, औरंगाबाद, नवादा व जहानाबाद के कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर गया […]
गया : गया जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से शनिवार की रात 8.55 बजे गया-जसीडीह भाया पटना (3651/3652) श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. पहले दिन स्पेशल ट्रेन से कई कांवरिया व श्रद्धालु गये.
स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि गया, औरंगाबाद, नवादा व जहानाबाद के कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर गया जंकशन से जसीडीह के लिए श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. उन्होंने कहा कि गया से जसीडीह के लिए एक से 30 अगस्त तक सप्ताह में शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को जायेगी.
जसीडीह से गया के लिए दो से 31 अगस्त तक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार को स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. जसीडीह से स्पेशल ट्रेन सुबह 7.30 बजे खुलेगी. वहीं, श्रवणी मेले को लेकर शनिवार को गया से किऊल के रास्ते जाने वाली सभी ट्रेनों में कांवरियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इस दौरान स्टेशन पर गेढुआ वस्त्र में कांवरियों के बोल बम के नारे गूंजते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement