22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास व युवाओं के लिए रहे तत्पर : मांझी

चाकंद में हम के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम ने नीतीश कुमार को लिया निशाने पर बेलागंज : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदेश के विकास व युवाओं को रोजगार देने के लिए वह हमेशा तत्पर रहे. लेकिन, कुछ लोगों को उनका काम पसंद नहीं आया. वह शनिवार को चाकंद बौली मैदान […]

चाकंद में हम के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम ने नीतीश कुमार को लिया निशाने पर
बेलागंज : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदेश के विकास व युवाओं को रोजगार देने के लिए वह हमेशा तत्पर रहे. लेकिन, कुछ लोगों को उनका काम पसंद नहीं आया. वह शनिवार को चाकंद बौली मैदान में हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्युलर) के बेलागंज विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भूल से ही उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह भी सोचने लगे कि अब क्या करना है? दूसरे दिन ही एक अधिकारी मंत्रियों की लिस्ट लेकर आया. लिस्ट में जिनका नाम था, उन्हें मंत्री बना दिया. दूसरे दिन फिर वही अधिकारी मंत्रियों के विभागों की सूची लेकर आया, उसे भी मान लिया.
दो महीने तक यही खेल चलता रहा. लेकिन, जैसे ही अपने मन से काम करना शुरू किया, तो नीतीश कुमार को नहीं भाया. वह बिन पानी मछली की तरह छटपटाने लगे. जेल में बंद एक विधायक ने मुङो जान मारने की धमकी दी. लेकिन, हम गरीब मुसहर के बेटे जरूर हैं, लेकिन डरनेवाले नहीं हैं. मुसहर सूअर के सीने में भाला घोपता है और चूहे की टांग खींच देता है.
सम्मेलन में पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद महाचंद्र सिंह ने कहा कि नीतीशराज में अपराध में वृद्धि, भ्रष्टाचार का बोलबाला, हत्या, लूट, बलात्कार चरम पर है. पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा ने कहा कि नीतीश शासन में लूट-खसोट चरम पर है.
उन्होंने फल्गु नदी में श्रीपुर केनी पुल के नाम पर दो करोड़ 60 लाख की निकासी का आरोप ठेकेदार पर लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक को उसका संरक्षक बताया. पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं रावण राज है. प्रदेश में अन्याय व भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
नीतीश ने राजनीतिक द्वेष से गोपालगंज के जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में उनके पति को फंसा दिया. नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को अपमानित किया. अगर लोगों का सहयोग व आशीर्वाद मिला, तो जीतन राम मांझी के अपमान व आनंद मोहन के साथ अन्याय का बदला लिया जायेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा ने की, जबकि संचालन हम के प्रदेश महासचिव सैयद शारिम अली ने किया.
सम्मेलन में हम के वरीय नेता रामेश्वर यादव, महिला जिलाध्यक्ष सुजाता कुमारी, जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, मोहम्मद एहसास, प्रदेश सचिव असद परवेज, वीरा मांझी, राजेश अग्रवाल राजू, सईद खान, जिलाध्यक्ष डॉ सिगबतुल्ला खान, अजरुन पासवान व अन्य उपस्थित थे.
पूर्व सांसद लवली आनंद का स्वागत
पूर्व सांसद सह हम नेत्री लवली आनंद का चाकंद आगमन के दौरान शनिवार को ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के जिला संयोजक सह जिला पार्षद नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवकों ने एनएच-83 पर फतेहपुर के समीप स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें