28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की उपलब्धियों का करें प्रचार : सुशील सिंह

इमामगंज/डुमरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के पास भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काट कर व नारियल तोड़ कर किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि आगामी नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया आ रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली की तैयारी […]

इमामगंज/डुमरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के पास भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काट कर व नारियल तोड़ कर किया.

इस दौरान सांसद ने कहा कि आगामी नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया आ रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली की तैयारी काफी जोर-शोर से हो रही है. इसलिए पार्टी के प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ता रैली में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने के लिए पीएम की उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार में जुट जाएं.

उन्होंने कहा कि रैली से जुड़े होर्डिग्स, बैनर व पोस्टर पूरे इमामगंज बाजार में लगाएं. भाजपा का परिवर्तन रथ को इमामगंज मंडल के हर गांवों में भेजा जाये. इसके बाद सांसद डुमरिया उच्च विद्यालय में पार्टी के विधानसभा क्षेत्रस्तरीय कार्यकर्ताओं को रैली में चलने की अपील की.

दोनों मौकों पर अनुसूचित जाति के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र दास, इमामगंज मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, पंकज वर्मा, कारू सिंह, गंगाधर पाठक, पंकज सिंह, शंकर पासवान, पार्वती देवी, फकीरचंद्र दास, अप्पू सिंह, उदयचंद्र अग्रवाल, डुमरिया मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, पशुपति दास, इजहार करीम, संजीव पाठक व अनिल राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें